23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेकॉन-2025 में एक हजार प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र

Sasaram news.नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आयोजित एक दिवसीय मेडिकल एजुकेशन सम्मेलन मेकॉन 2025 का समापन सोमवार देर शाम उत्साह के साथ हुआ.

कार्यशाला, पोस्टर प्रेजेंटेशन, पैनल डिस्कशन के बाद संगीतमय संध्या ने बांधा समां फोटो-7- कार्यशाला में शामिल प्रशिक्षु. ए- कार्यक्रम प्रस्तुत करते व्यास भरत शर्मा. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आयोजित एक दिवसीय मेडिकल एजुकेशन सम्मेलन मेकॉन 2025 का समापन सोमवार देर शाम उत्साह के साथ हुआ. देश भर के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों से आए विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कार्यशाला, सीएमई, पैनल डिस्कशन और पोस्टर प्रेजेंटेशन जैसे कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ. इस सम्मेलन के दौरान चिकित्सा विज्ञान के छात्रों, शिक्षकों एवं प्रशिक्षुओं को विभिन्न ग्रुप्स में बांटकर उन्नत शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया गया. मेंटर-मेंटी आधारित सत्रों में जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, जिससे प्रतिभागियों को गहन ज्ञानवर्धन का अवसर मिला. विशेषज्ञ वक्ताओं ने आयोजन समिति की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसे कल्पना से भी सुंदर अनुभव बताया. समापन अवसर पर लगभग एक हजार प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. देर रात में प्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायक भरत शर्मा व्यास की संगीतमय प्रस्तुति ने समां बांध दिया. उपस्थित जनसमूह ने सांस्कृतिक संध्या का भरपूर आनंद उठाया. सम्मेलन के समापन समारोह में संस्थान के कुलपति डॉ प्रो महेंद्र कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, प्राचार्य सह कार्यक्रम संयोजक डॉ हीरालाल महतो, आयोजन समन्वयक एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुनीत कुमार सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायण मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के साथ-साथ सहायक कुलसचिव अजय कुमार सिंह, कुलाधिपति के निजी सचिव योगेश उपाध्याय, प्राचार्य कार्यालय के मनीष कुमार, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, पुष्कल रंजन, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel