22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे अखंड कीर्तन व तीन दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा के समापन पर हुआ भंडारा

Sasaram news. वार्ड 21 से सटे भेड़िया गांव में छावनी शिव मंदिर के प्रांगण स्थित विखंडित गौरी पार्वती की प्रतिमा की जगह नयी प्रतिमा स्थापित कर तीन दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ.

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण फोटो-04-भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते लोग. प्रतिनिधि, डेहरी न्यू डिलियां स्थित वार्ड 21 से सटे भेड़िया गांव में छावनी शिव मंदिर के प्रांगण स्थित विखंडित गौरी पार्वती की प्रतिमा की जगह नयी प्रतिमा स्थापित कर तीन दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित हुआ. तीन दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा व 24 घंटे अखंड कीर्तन के समापन पर बुधवार को भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. मंदिर में माता गौरी पार्वती की प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम वाराणसी से आये आचार्य गोविंद शास्त्री सहित अन्य तीन विद्वानों के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ. प्राणप्रतिष्ठा को लेकर 28 अप्रैल को कलशयात्रा, 29 को पूजा पाठ, 30 को प्राणप्रतिष्ठा, हवन व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. बताया जाता है कि उक्त मंदिर वर्ष 1946 का बना हुआ था. इसमें स्थापित पार्वती माता की प्रतिमा विखंडित हो गयी थी, जहां नयी प्रतिमा स्थापित कर प्राणप्रतिष्ठा करायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रिवेणी सिंह, शिव मूरत सिंह, कमला सिंह, हीरा सिंह, धनंजय सिंह, रमेश सिंह, भोला सिंह, अंजनी सिंह उर्फ पच्चू सिंह, चंदन, शेखर, नंदन, विष्णु देव, हीरा सिंह, अमन सिंह, संतोष कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, अधिवक्ता पवन सिंह आदि ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel