भीम करूप विद्यालय के 40 छात्रों ने बेलाढ़ी स्कूल में की अनोखी सैर फोटो-18- उच्च विद्यालय बेलाढ़ी में बने थ्री डी लैब का भ्रमण करते बच्चे व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस अकोढ़ीगोला प्रखंड के श्री चौबे जवाहर उच्च विद्यालय भीम करूप के 40 छात्र-छात्राएं बुधवार को शैक्षणिक भ्रमण पर सासाराम प्रखंड के उच्च विद्यालय बेलाढ़ी पहुंचे. यहां बच्चों ने थ्री डी लैब का अवलोकन किया, जहां विज्ञान को उन्होंने सजीव रूप में देखा और समझा. थ्री डी लैब की तकनीकी और दृश्यात्मक खूबसूरती ने छात्रों को अत्यंत प्रभावित किया. लैब में मौजूद बिहार शिक्षा परियोजना के संभाग प्रभारी प्रभात व हर्ष विजय वर्धन ने बताया कि इस आधुनिक थ्री डी लैब का उद्घाटन फरवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान किया गया था. लैब में सूर्य, पृथ्वी, चंद्रमा सहित समस्त ग्रहों और उनके उपग्रहों को थ्री डी तकनीक से दिखाया गया है. खास बात यह रही कि छात्रों ने ग्रहों की परिक्रमण और घूर्णन जैसी जटिल अवधारणाओं को सरलता से समझा. छात्रों ने कहा कि किताबों में जो चीजें पढ़ी थीं, उन्हें यहां आंखों के सामने चलते हुए देखना अद्भुत अनुभव रहा. शिक्षकों ने भी माना कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं. इससे उनकी सीखने की जिज्ञासा बढ़ती है और विज्ञान जैसे विषयों के प्रति रुचि भी विकसित होती है. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार चौधरी, शिक्षक अवध कुमार मिश्रा, शिक्षिका रंभा कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं. सभी ने छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और कहा कि आगे भी ऐसे भ्रमण आयोजित किये जायेंगे. शिक्षा विभाग की यह पहल छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है