इओ ने मारपीट मामले में चार सफाईकर्मियों के खिलाफ दर्ज करायी एफआइआर गाली-गलौज, मारपीट और जानलेवा हमला करने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, नोखा बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध कर रहे सफाईकर्मियों की नगर पर्षद नोखा के कार्यपालक पदाधिकारी (इओ) अमित कुमार के साथ झड़प व मारपीट मामले में चार सफाईकर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इओ ने सफाईकर्मी मिठाई डोम, अजय कुमार डोम (दोनों नोखा वार्ड 20), बिक्रमा डोम एवं बहादुर डोम (दोनों उदयपुर, संझौली) के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व जानलेवा हमला करने को लेकर नोखा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इओ ने एफआइआर में बताया है कि रविवार की सुबह वह दैनिक सफाई कार्य के निरीक्षण पर निकले थे. इसी क्रम में उन्होंने देखा कि चारों सफाईकर्मियों द्वारा विभागीय निर्देशानुसार बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने से इन्कार किया जा रहा है. साथ ही अन्य सफाईकर्मियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने से मना किया जा रहा है. जब उन्होंने चारों को ऐसा करने से मना किया, तब वे उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट करने लगे. कुदाल, बेलचा, डंडा लेकर जानलेवा हमले पर उतारू हो गये. इओ ने कहा है कि उक्त चारों सफाईकर्मियों द्वारा पूर्व में भी मनमाना रवैया अपनाया जाता रहा है और सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने का कार्य किया जाता रहा है. उधर, एफआइआर की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि इओ अमित कुमार ने चार सफाईकर्मियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व उन पर जानलेवा हमला करने को लेकर एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे पक्ष के द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है