डेहरी नगर.
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के अवसर पर रोहतास सुधा डेयरी प्रोजेक्ट कैंपस में सामूहिक रूप से डेयरी के कर्मियों ने मंगलवार को फलदार पौधा लगाया गया. एक जुलाई से छह जुलाई मनाये जा रहे अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रोग्राम सह डेयरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आनंद अमित की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सुधा डेयरी के अधिकारियों व कर्मचारी ने सामूहिक रूप से प्लांट परिसर में फलदार पौधा लगाये गये. उन्होंने कर्मियों को पौधा लगाने का फायदा और सहकारिता का लाभ मनुष्य के जीवन में कितना महत्व है. इस पर एक सभा कर प्रकाश डाला. साथ ही आशा व्यक्त की इस पौधारोपण सप्ताह में अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाया जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है