21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपति बप्पा मोरया की स्तुति के साथ शेरशाह सूरी महोत्सव का हुआ आगाज

Sasaram news. गणपति बप्पा मोरया की स्तुति के साथ शेरशाह सूरी महोत्सव का आगाज बुधवार को न्यू फजलगंज स्टेडियम में हो गया. पटना की रहनेवाली इंडियन आइडियल कंटेस्टेंट रितिका राज ने मंच से पहले गणेश वंदना से इस कार्यक्रम की शुरुआत की.

पटना की रहनेवाली इंडियन आइडियल कंटेस्टेंट रितिका ने अपने सुरों से बांधा समां जागरूकता के लिए पीएम पोषण योजना और आइसीडीएस का लगाया गया था स्टॉल फोटो-34- सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने उमड़ी भीड़. ए- सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते जनप्रतिनिधि व अधिकारी. बी- शेरशाह सूरी महोत्सव में प्रस्तुति देती इंडियन आइडियल कंटेस्टेंट रितिका राज. प्रतिनिधि, सासाराम नगर गणपति बप्पा मोरया की स्तुति के साथ शेरशाह सूरी महोत्सव का आगाज बुधवार को न्यू फजलगंज स्टेडियम में हो गया. पटना की रहनेवाली इंडियन आइडियल कंटेस्टेंट रितिका राज ने मंच से पहले गणेश वंदना से इस कार्यक्रम की शुरुआत की. शाम ढलते ही स्टेडियम में दुधिया रोशनी बिखर गयी और धीरे-धीरे लोग इस कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचने लगे. दो दिनों तक चलनेवाले इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के पर्यटन विभाग के मंत्री राजू कुमार सिंह करनेवाले थे. लेकिन, समाचार लिखे जाने तक वह नहीं पहुंचे थे. इसलिए जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की शुरुआत करा दी. स्टेडियम परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए पीएम पोषण केंद्र का स्टॉल भी लगाया गया था. जहां अंडा, कद्दू सहित अन्य सब्जी और फलों की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. इसके अलावा आइसीडीएस का भी एक स्टॉल लगाया गया था. इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए लोकगायक अंकुश और राजा भी पहुंचे. इनके अलावा मनीषा श्रीवास्तव, मोनी झा, रंग म्यूजिकल सेवा संस्थान, पंडित उदय कुमार मल्लिक और नवल किशोर सिंह ने अपनी प्रस्तुति दी. मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी सहित शहर के कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel