21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव-गांव जाकर देश के लिए कांग्रेस के योगदान को बताएं : कुणाल

कांग्रेस के सचिव कुणाल चौधरी ने कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स

चेनारी.

प्रखंड मुख्यालय स्थित चेनारी मल्हीपुर रोड में राहुल पैलेस हॉल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को पार्टी के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव कुणाल चौधरी ने कहा कि पार्टी द्वारा पूरे बिहार में शिक्षा न्याय संवाद, शिक्षा, नौकरी भागीदारी आदि विषय में कार्यक्रम का चलाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को पार्टी में अनुशासन व एकता बनाये रखने की बात कही. वहीं, देश में कांग्रेस के योगदान को बताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव व घर-घर में जाकर पार्टी के उद्देश्यों के बारे में लोगों को अवगत कराने की अपील की. वहीं, महागठबंधन के (कांग्रेस) के पूर्व प्रत्याशी रहे मंगल राम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र की सरकार लोकतंत्र और संविधान को नहीं मानती. नरेंद्र मोदी ने डरकर जातीय जनगणना कराने का फैसला किया है.

राहुल गांधी ने कहा कि ये लोग अभी भी आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को तोड़ने की हमारी मांग को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. निजी संस्थाओं में आरक्षण की मांग इन लोगों को स्वीकार नहीं है. हम चाहते हैं कि निजी संस्थाओं में भी ओबीसी, दलित और आदिवासियों को आरक्षण मिले. इस मौके पर जिला प्रभारी अजीत तिवारी ने कहा कि चेनारी विधानसभा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गढ़ रहा है. आप लोग पार्टी के मजबूती को लेकर गांव के गरीब गुरवे के पास जाएं. युवा नेता प्रिंतम राम बंटी ने कहा की कांग्रेस सामाजिक, समरसता एकता की पार्टी है. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमरेंद्र पांडे व संचालन प्रखंडध्यक्ष द्वारकाधीश दुबे ने किया. इस मौके पर करहगर विधायक संतोष मिश्रा, युवा कांग्रेस नेता मनीष चौबे, यमुना शुक्ला, विवेक कुमार अनिल राय, प्रीतम राज बंटी, हीरा राम, बबलू साह, विमलेश तिवारी, शिवपूजन प्रजापति, निरंजन राम, पंकज राम, श्वेता रानी, प्रियंका गांधी राष्ट्रीय संगठन के जिला अध्यक्ष, रूपेश चौबे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, अशोक तिवारी, शमीम अंसारी,मुखिया बबलू साह, जिला पार्षद लालू पासवान आदि लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel