अकबरपुर. रोहतास नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार में सोन की ओर जाने वाले रास्ते में बने छलका पर सालों भर जलजमाव से लोगों को त्योहार से लेकर सोन नदी में शव को ले जाने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. इस रास्ते पर दो पंचायत बकनौरा व अकबरपुर के लगभग पांच हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. इस रास्ते से सुंदरगंज गांव व अकबरपुर के लगभग सभी पांच वार्ड के लोग इसी रास्ते से छठ का त्योहार व शव को सोन नद में ले जाकर दाह संस्कार किया करते हैं और मूर्ति विसर्जन भी इसी रास्ते से ले जाकर सोन नदी में किया जाता है. लगभग 10स वर्ष पूर्व इस जगह पर पंचायत स्तर से छलका बना कर ढलाई की गयी थी, जो बिल्कुल जमीन के बराबर है और अगल-बगल जो खेत है उस से छलके पर हर वक्त जल जमा रहता है और बरसात के दिनों में बढ़कर इतना हो जाता है कि लोगों को पार करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में ग्रामीणों द्वारा इस पर पुलिया निर्माण करने की गुहार लगायी गयी है. # कहते हैं वार्ड पार्षद दो पंचायत के लोग प्रभावित हो रहे हैं, इस रास्ते को खुशी और गम दोनों वक्त में इस्तेमाल किया जाता है. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि इसे जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर पुलिया बनाने का कार्य किया जाये. गुलाम सरवर, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर पांच # कहते हैं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि योजना में इसे दिया गया है, उम्मीद है कि जैसे ही योजना सरकार द्वारा पास किया जायेगा, हम सभी स्थानीय व दूसरे पंचायत के लोगों को भी आवागमन में आसानी हो जायेगी. मृत्युंजय सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड नंबर चार क्या कहते हैं लोग — पुलिया का निर्माण अति आवश्यक है. पुल निगम से भी आशा रखते हैं कि इस पर संज्ञान लेकर यहां पुलिया का निर्माण किया जायेगा, जिससे लोगों की दिक्कत दूर हो जायेगी. अजय देव, समाजसेवी, अकबरपुर –आम दिनों में भी आने जानें में काफी कठिनाई होती है, हम लोगों का खेती-बाड़ी भी उसी रास्ते में है. पुलिया का निर्माण हो जाने से सभी लोगों को आसानी होगी. मुझे उम्मीद है कि सरकार संज्ञान लेगी. सबिह खान, ग्रामीण, अकबरपुर # क्या कहते हैं अधिकारी मुख्यमंत्री समग्र योजना में इस योजना को लिया गया है. मुझे उम्मीद है की योजना पास होते ही इस रास्ते पर पुलिया का निर्माण कर दिया जायेगा. अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, रोहतास नगर पंचायत.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है