तीन दिनों में जिले में आग ने मचायी तबाही, किसान सलाहकारों को चेतावनी, कार्रवाई का इंतजारदिनारा के सबसे अधिक 23 किसानों पर हुई कार्रवाई, करगहर के 18 किसानों ने भी जलायी अपने खेत की पराली
फोटो-22-किसान सलाहकारों व कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक करतीं डीएम उदिता सिंह, डीडीसी व अन्य.प्रतिनिधि, सासाराम नगर
पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को कृषि विभाग के अधिकारी जागरूक कर रहे हैं. लेकिन, इसका असर नहीं दिख रहा है. महज तीन दिनों में जिले में आगलगी की कई घटनाएं हुई, जिसमें मुख्य वजह पराली थी. किसानों ने अपने खेतों में पराली जलाने के लिए आग लगाया. लेकिन, इससे कई झोपड़ियां भी जल गयीं. ऐसे किसानों को कृषि विभाग ने चिह्नित कर कार्रवाई किया है. खेतों में आग लगानेवाले 82 किसानों का डीबीटी पोर्टल से पंजीकरण रद्द कर दिया गया है. इनमें सबसे अधिक दिनारा प्रखंड के 23 किसान हैं. इसके बाद करगहर के 18 किसानों ने भी अपने खेत की पराली जलायी है. अब इन किसानों को कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिलेगा. शनिवार को डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में कृषि विभाग के अधिकारियों व कृषि सलाहकारों के साथ बैठक हुई, जिसमें इस आंकडे को प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर इन किसानों पर कार्रवाई के साथ-साथ कृषि सलाहकारों को भी नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया है. स्थल जांच के बाद तीन दिनों में कोचस प्रखंड के 12, शिवसागर के नौ, चेनारी के तीन, करगहर के 18, दिनारा के 23, संझौली के दो, राजपुर के एक, अकोढ़ीगोला के दो, सूर्यपुरा के चार व नासरीगंज के तीन किसानों का पंजीयन रद्द किया गया है.पहले दिन 17 किसानों पर हुई थी कार्रवाई
पराली जलाने की कार्रवाई में पहले दिन 17 किसानों का डीबीटी पंजीकरण रद्द किया गया था. लेकिन, इस कार्रवाई का असर न तो किसानों पर हुआ और न ही कृषि सलाहकारों पर, जिससे इसकी संख्या बढ़ गयी. बुधवार को जिले में पराली जलाने की वजह से हुई आग की घटनाओं में इन किसानों की संलिप्ता पायी थी, जिसके बाद इनपर सख्त कार्रवाई करते हुए पंजीकरण रद्द कर दिया था. इनमें कोचस प्रखंड के चितांव पंचायत के दो, करगहर प्रखंड के भोखरी पंचायत के एक, खैरा शाहमल के एक, रिवां के एक, कल्याणपुर के एक, ठोरसन के एक, दिनारा प्रखंड भुई पंचायत के दो, दिनारा के दो, चिन्हरुआ के दो, करहसी के दो और करंज पंचायत के दो किसानों का पंजीकरण रद्द किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है