22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल में महिला की मौत, पिता ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

Sasaram news. उगहनी गांव में रविवार की देर रात एक महिला की मौत हो गयी. इस मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

उगहनी गांव में हुई घटना, परिजनों ने पुलिस को नहीं दिया आवेदन

प्रतिनिधि, चेनारी

थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में रविवार की देर रात एक महिला की मौत हो गयी. इस मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. इधर, सूचना मिलने पर चेनारी थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. इस दौरान मृतका के पिता शिवसागर थाना क्षेत्र के बड़काडीह गांव निवासी संतोष प्रजापति ने बताया कि अपनी बेटी 26 वर्षीया शशिकला कुमारी उर्फ गुला कुमारी की शादी चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव निवासी गंगा प्रजापति के बेटे मंटू प्रजापति उर्फ विकास कुमार के साथ वर्ष 2021 में शादी की थी. शादी के कुछ दिन बीतने के बाद ससुराल वालों के द्वारा बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. बेटी ने कई बार इसकी जानकारी दी थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करते थे. मृतका के पिता संतोष प्रजापति ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब छह बजे मेरी बेटी के पति मंटू प्रजापति ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली है. इतना सुनते ही हम सभी उक्त गांव पहुंचे, जहां बेटी अपने रूम में बेड पर पड़ी हुई मिली. गले में निशान थे, इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel