22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवान की मौत, घर पर पसरा मातम

Sasaram news.चेनारी थाना क्षेत्र के किनरचोला गांव में बुधवार को सीआरपीएफ के जवान वीर भगत कुमार (30) का शव पहुंचा, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया.

किनरचोला गांव के रहनेवाले थे वीर भगत, चल रहे थे बीमार प्रतिनिधि, चेनारी चेनारी थाना क्षेत्र के किनरचोला गांव में बुधवार को सीआरपीएफ के जवान वीर भगत कुमार (30) का शव पहुंचा, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गये. मृतक जवान गांव के बीएमपी के जवान स्वर्गीय श्याम बिहारी राम का पुत्र बताया जाता है. पिता की पहले ही मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि नगालैंड में पोस्टिंग था. लिवर प्रॉब्लम के कारण उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. विभाग द्वारा बैरक से उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार की उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद उनके शव को एयर एंबुलेंस से पटना हवाई अड्डा लाया गया, जहां से एंबुलेंस से उनके गांव पहुंचा. सुबह से ही उनकी माता राधिका कुंवर और पत्नी रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. शव जैसे ही पहुंचा, आसपास की महिलाएं दहाड़ मार कर रोने लगीं. इससे पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक जवान को दो पुत्र श्रवण कुमार (12), करण कुमार (10) वर्ष और एक छोटी बेटी मांडवी है. सभी लोग गांव पर ही रहकर पठन-पाठन करते थे. पिता की मौत की खबर सुन बच्चे फूट-फूट कर रो रहे थे. शव आने से पहले ही विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र गुप्ता, कन्हैया शर्मा, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे मंगल राम सहित भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel