फोटो -8- बैठक में शामिल फुटपाथ विक्रेता संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी. प्रतिनिधि, डेहरी शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ की बैठक रविवार को स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अब्दुल कलाम आजाद ने की. इसमें प्रस्तावित सब्जी मंडी की नीलामी पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के सदस्यों ने कहा कि रोहतास उद्योग डालमियानगर के अधीन आने वाले स्टेशन रोड सब्जी मंडी की नीलामी की प्रक्रिया होने वाली है. ऐसे में उक्त सब्जी मंडी की नीलामी होने की स्थिति में सैकड़ों विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि नीलामी पर रोक लगाने के लिए विधिक और प्रशासनिक स्तर पर कदम उठाये जायेंगे. संघ के प्रतिनिधि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी और जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगें. वहीं जरूरत पड़ने पर नगर परिषद का घेराव करने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बदरे आलम, मुन्ना राइन, भोला राइन, विनोद कुमार, सुधीर कुमार, महेश कुमार, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, अमित कुमार, फुलझरी देवी, सहोदर देवी, मंजू देवी, पप्पू राइन, फिरोज राइन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है