24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : 125 यूनिट फ्री बिजली देने के निर्णय के बाद जिले में सियासी पारा चढ़ा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा होते ही विपक्षी पार्टियों में श्रेय लेने की होड़ उमड़ पड़ी है.

डेहरी ऑफिस. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा होते ही विपक्षी पार्टियों में श्रेय लेने की होड़ उमड़ पड़ी है. हालांकि, कुछ इसे चुनावी स्टंट भी बता रहे हैं. सीएम ने कैबिनेट की बैठक के बाद अपने सोशल एकाउंट पर लिखा है कि हमलोग पहले से ही सस्ती दरों में बिजली उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रहे हैं. अब एक अगस्त को आनेवाला जुलाई माह के बिल से ही यह सुविधा उपभोक्ताओं को मिलेगा. सीएम ने लिखा है कि इससे राज्य के 1.67 करोड़ उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा. इसके अलावा यह भी तय किया गया है कि अगले तीन वर्षों में इन घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से इनके छत पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकार लाभ दिया जायेगा. इससे जिले के 500792 उपभोक्ताओं को फायदा होगा. सासाराम विद्युत डिविजन में कुल 301000 बिजली उपभोक्ता हैं. ग्रामीण क्षेत्र में 257000 और शहरी क्षेत्र में 44000 उपभोक्ता हैं. वहीं, डेहरी डिविजन में 199792 उपभोक्ता हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के 171322 उपभोक्ता हैं और शहरी क्षेत्र में 98470 उपभोक्ता हैं. क्या कहते हैं राजनीतिक दलों के नेता :– :–राज्य सरकार का यह निर्णय ऐतिहासिक है. इससे जिले के गरीब परिवारों को फायदा होगा और वह आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. संतोष पटेल, जिलाध्यक्ष, भाजपा :– सीएम नीतीश का विकास मॉडल सभी राज्य के लोगों के लिए है. वह जाति व धर्म देखकर विकास नहीं करते हैं. यहीं वजह है कि लोगों को उनमें विश्वास है. अजय कुमार कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, जदयू :–125 यूनिट बिजली फ्री देने का मतलब जिले के 50 प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं को सीधे लाभ होगा. सरकार का यह निर्णय साहसिक है. इंजीनियर सत्यनारायण सिंह, पूर्व विधायक, भाजपा :– यह निर्णय गरीबों को सबल बनायेगा. प्रखंड क्षेत्र में आये दिन बिजली संबंधित शिकायत उपभोक्ताओं को रहती थी, जिसमें कमी आयेगी. विकास सिंह, प्रखंड अध्य़क्ष, जदयू :– यह निर्णय घरेलू बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को राहत देनेवाला है. सोलर प्लांट की सुविधा व्यवसायियों को मिले, तो यह बड़ा कार्य होगा. बिरेंद्र कुमार सोनी, सदस्य, चैंबर ऑफ कॉमर्स :– विधानसभा चुनाव में एनडीए को अपनी हार दिख रही है. इसलिए चुनावी स्टंट किया जा रहा है. अगर उनको बिजली बिल में राहत पहुंचाना था, तो पहले ही यह निर्णय लिये होते. रामचंद्र ठाकुर, जिलाध्यक्ष, राजद –हमारे नेता तेजस्वी यादव जी की घोषणाओं से नीतीश कुमार डर गये हैं. चुनाव में जमानत जब्त न हो जाये. इसलिए वे तेजस्वी जी की घोषणाओं के तर्ज पर अब निर्णय लिया है. अब जनता सीएम के झांसे में नहीं आयेगी. :– गुड्डू चंद्रबंशी, प्रदेश महासचिव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, राजद महागठबंधन के मेनिफोस्टो में बिजली से राहत पहुंचाने का निर्णय शामिल है. अपनी कुर्सी खिसकता देख नीतीश चुनावी घोषणाएं कर रहे हैं. लेकिन, इसबार जनता इनके झांसे में नहीं आनेवाली है. अमरेंद्र पांडेय, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस –20 साल के अपने शासन में नीतीश कुमार ने केवल लोगों को ठगा है. अब जब इनकी कुर्सी खतरे में दिख रही है, तो यह बिहार की जनता को लॉलीपॉप थमा रहे हैं. जनता उनकी झूठ बोलने की आदत को समझ चुकी है. :– राजेश त्रिवेदी, भावी प्रत्याशी डेहरी विधानसभा, कांग्रेस चुनाव आते ही सरकार जनता को अलग-अलग योजानाओं की लालच दे रही है. विपक्ष इनसे जब बिजली बिल की शिकायत करता था, तो यह नहीं सुनते थे. चुनाव के समय सब याद आ रहा है. पारस दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel