अपराधी खुद को दरिहट थाना का दरोगा बताकर दो सेट सोने का झुमका, दो पिस अंगूठी और एक पीस लॉकेट लेकर हुआ फरार
प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला
दरिहट थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक के पास एक ज्वेलर्स दुकान में खुद को दारोगा बताकर ठग ने 70 हजार रुपये के गहने की ठगी को अंजाम दिया है. दुकानदार ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित दुकानदार अर्जुन सेठ ने बताया कि सोमवार को उनकी पायल, बर्तन व ज्वेलर्स की दुकान में एक युवक बाइक से आया. अपना नाम मंटू कुमार दरिहट थाना का दरोगा बताया. उसने बताया कि आज मेरी शादी की सालगिरह है. इसलिए पत्नी को गिफ्ट देने के लिए सोने का दो सेट झुमका, दो पिस अंगूठी और एक पीस लॉकेट वजन कराया और कहा कि मेरी पत्नी दरिहट थाना में रहती है. उसे पसंद कराकर आता हूं. लेकिन, वह शाम तक नहीं लौटा, तो उसके मोबाइल पर कॉल किया तो उसने बताया कि सालगिरह के कार्यक्रम में लेट होगी. सुबह आकर दुकान पर मिलता हूं. मंगलवार को जब दुकान पर नहीं लौटा तो ठगी होने का शक हुआ. तब दरिहट व आयरकोठा थाना में जाकर पता किया तो मंटू कुमार नाम का कोई भी स्टाफ नहीं मिला. इसके बाद मंगलवार की देर शाम ठगी का प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमारी नेहा सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. ठगी करने वाले की पहचान करने की प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि दो माह पहले में आयरकोठा बाजार के एक हार्डवेयर की दुकान से ठगी हुई थी. ऐसा ही एक ठग बाइक से आया था. उसने दरिहट थाना का दरोगा बताकर दुकान से करीब बारह हजार रुपये की ठगी कर फरार हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है