22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद जवान के आश्रित को नौकरी व बेटे का सैनिक स्कूल में हो नामांकन

Sasaram news. जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर भीम आर्मी की जिलीा इकाई के शिष्टमंडल ने मंगलवार को डीएम उदिता सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. इसका नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्ष अमित पासवान ने किया.

जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाधिकारी से मिला भीम आर्मी का शिष्टमंडल फोटो-04-डीएम को ज्ञापन देते भीम आर्मी जिलाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम सदर जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर भीम आर्मी की जिलीा इकाई के शिष्टमंडल ने मंगलवार को डीएम उदिता सिंह को एक ज्ञापन सौंपा. इसका नेतृत्व पूर्व जिलाध्यक्ष अमित पासवान ने किया. इस दौरान नेताओं ने चेनारी प्रखंड के सेमरी गांव निवासी छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बारूदी सुरंग ब्लास्ट में शहीद सीआरपीएफ जवान दिलीप पासवान के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और उनके बेटे-बेटियों को सैनिक स्कूल में नामांकन कराने, चेनारी मुख्य बाजार व उनके पैतृक गांव सेमरी के स्कूल परिसर में प्रतिमा अनावरण, गांव जाने के मुख्य गेट पर उनकी स्मृति में शहीद के नाम से गेट निर्माण कराने की मांग की. वहीं, रोहतास एवं नौहट्टा पहाड़ी के ऊपर बसे गांव के लिए मोबाइल नेटवर्क, स्वास्थ्य की स्थायी व्यवस्था, नियमित बिजली सप्लाइ की व्यवस्था कराने, इन गांव के बहुत लोग राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड से वंचित है. ऐसे लोगों के लिए पहाड़ी के गांव में शिविर आयोजित कर लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष ने चेनारी के खदौली जाने के क्रम में पड़ने वाली छोटी नहर पर पुल निर्माण नहीं होने से महादलित टोले के लोगों को बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है. गांव के लोग बारिश के दिनों में नदी पार करने के लिए बिजली का खंभा रख आवागमन करते हैं. जहां दुर्घटनाएं होने की आशंका रहती है. ऐसे में इस पुल का निर्माण कराने की भी मांग रखी. शिष्टमंडल में आज़ाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष दीपक कुशवाहा, राजेश पासवान, जिशान अहमद खान, राजेश पासवान, कृपा नंद, दीपक पासवान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel