अकबरपुर.
राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर के साथ प्रखंड के अन्य दलों के जनप्रतिनिधियों ने सांसद मनोज कुमार से मिलकर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक भवन बनाने की मांग की है. श्री ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जो एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे और वंचित वर्गों के मसीहा के रूप में लोकप्रिय नेता थे. पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के नाम पर प्रखंड के सभी दलों के जनप्रतिनिधियों ने एक भवन निर्माण करने की सांसद से अपील की है. संसद की तरफ से आश्वासन भी मिला है. इस मौके पर मुकेश ठाकुर, नागेंद्र यादव मुखिया, भोला ठाकुर, पुरुषोत्तम ठाकुर आदि लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है