सदर अस्पताल से आयुष्मान जागरूकता रथ को सीएस ने किया रवाना फोटो-20-जागरूकता रथ को झंडी दिखा रवाना करते सीएस व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम सदर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से जो लोग वंचित रह गए है. वे अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाएं. उक्त बातें रोहतास सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने शनिवार को सदर अस्पताल परिसर से आयुष्मान जागरूकता रथ को रवाना करने के दौरान कही. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के तहत गरीब लोगों का पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होता है. लेकिन, जागरुकता के अभाव में अभी भी जिला के हजारों लोग वंचित रह गए है. ऐसे लोगों का कार्ड बनाने के लिए जिला में तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत तीन दिनों में जिला के 1.35 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाना है. जिसको लेकर कार्ड से वंचित लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया है. जो जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच लोगों को जागरूक करेगी. वही प्रखंड स्तर पर तीन दिनों तक शिविर आयोजित की गई हैं. जहां लोग पहुंच अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है. जिला के सभी प्रखंडों में सरकारी अस्पतालों के अलावा भी कई आधार सेंटर बनाये गये हैं. इन सेंटरों पर भी आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है. गरीबों के हित में आयुष्मान भारत बहुत ही कल्याणकारी योजना हैं. इस योजना से हजारों लोग बड़े से बड़े बीमारी का कार्ड से मुफ्त इलाज करा रहे हैं. सीएस ने अबतक वंचित हर व्यक्ति को कार्ड बनाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है