सूर्यपुरा.
सावन की शिवरात्रि पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में पूरे विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया.दरअसल सावन की शिवरात्रि बेहद खास मानी जाती है. इस अवसर पर रुद्राभिषेक करने से उत्तम फल प्राप्त होता है. आचार्य शंभूनाथ पांडेय ने बताया कि सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक व जलाभिषेक करने से पूरे माह की पूजा का फल करने के समान पुण्य प्राप्त होता है. बाबा बंगालनाथ मंदिर बलिहार, मौनिया बाबा कुटिया,जोड़ा मंदिर, छोटका पोखरा, बारून सहित प्रखंड क्षेत्र के कई शिव मंदिरों में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूमधाम से सावन माह की महाशिवरात्रि मनायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है