महा शिवशक्ति काली मंदिर पूर्वी मोहन बिगहा काली स्थान में आयोजन
प्रतिनिधि, डेहरी इंद्रपुरी.
महा शिवशक्ति काली मंदिर पूर्वी मोहन बिगहा काली स्थान में बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. उक्त भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. 28 मई से तीन जून तक आयोजित श्रीशिव शक्ति महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए शहर के साथ-साथ दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से श्रद्धालु उपस्थित हुए. मौके पर अध्यक्ष अरुण कुमार शर्मा, हरिओम, पलटू सिंह, पिंटू गुप्ता, शोभा चंद्रवंशी, सत्येंद्र सिंह, संजय कुमार, डब्ल्यू मिश्रा, मनीष कुमार, दीपक शर्मा, कृष्णा, पिंटू, गोपू तिवारी, सूरज सिंह, डॉ. निर्मल सिंह, अजय कुशवाहा, पप्पू सिंह आदि ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. विदित हो कि 28 मई से चार जून तक आयोजित ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है