27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटकांड में 40 दिनों बाद भी पुलिस को नहीं मिली कामयाबी

थाना क्षेत्र के दिनारा रोड स्थित बाबा हाइवे पेट्रोल पंप के समीप एनएच-319 पर एक किराना सह गल्ला दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट मामले में 40 दिनों बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है.

कोचस. थाना क्षेत्र के दिनारा रोड स्थित बाबा हाइवे पेट्रोल पंप के समीप एनएच-319 पर एक किराना सह गल्ला दुकान में दिनदहाड़े हुई लूट मामले में 40 दिनों बाद भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है. इस घटना में संलिप्त अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. इससे सहमे उनके परिवार के सभी सदस्य डर के साये में जी रहे हैं. पीड़ित गणेश प्रसाद केसरी उर्फ सुगन प्रसाद के पुत्र कुंदन प्रसाद केसरी के अनुसार घटना के बाद से पूरा परिवार डर से सहमा हुआ है. वह और उसके परिवार के किसी सदस्यों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर भी इस तरह की घटना परिजनों के समझ से बाहर है. उन्होंने बताया कि उस समय घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी. लेकिन, पुलिस की उदासीनता के कारण इस हत्याकांड का उद्भेदन नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि लूटकांड का उद्भेदन व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष से मिल कर न्याय की गुहार लगायी, लेकिन अधिकारियों से आश्वासन के अतिरिक्त अभी तक कुछ नहीं मिला. इस संबंध में एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने बताया कि लूटकांड के सफल उद्भेदन के लिए पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. शीघ्र ही इसका खुलासा किया जायेगा. गौरतलब है कि गत 12 जून को बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर दुकान से तिजोरी समेत 45 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये थे. ……तीन नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर दिया था घटना का अंजाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel