27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुलेट लूटकांड का खुलासा, पांच अपराधी हुए गिरफ्तार

Sasaram news. थाना क्षेत्र के पडुरी में विगत नौ मई को अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर बुलेट बाइक लूटने की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया.

कसा शिकंजा. पडुरी में नौ मई को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटी थी बुलेट बाइक

एक कट्टा, एक कारतूस, तीन बाइक व तीन मोबाइल फोन जब्तअमियावर गांव निवासी सरगना के पकड़ाने से गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे फोटो -9- प्रेसवार्ता करते एसपी व अन्य. ए- थाने में बरामद बाइक. बी- थाने में बरामद हथियार व मोबाइल फोन.प्रतिनिधि, नासरीगंज

थाना क्षेत्र के पडुरी में विगत नौ मई को अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर बुलेट बाइक लूटने की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है, जिसे विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक 315 बोर का कारतूस, तीन मोबाइल फोन सहित तीन बाइक जब्त की है. रविवार को एसपी रौशन कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी में विगत नौ मई को हथियार का भय दिखाकर बुलेट बाइक लूट की घटना हुई थी. इसके उद्भेदन व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, कच्छवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार, डीआइयू प्रभारी राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था.

एसपी ने बताया कि 10 मई को टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बाइक लूट की घटनाओं को थाना क्षेत्र के अमियावर गांव के रहने वाले अमित कुमार ने अपने गिरोह के तीन-चार लड़कों के साथ मिलकर अंजाम दिया है. इस पर अमित कुमार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी, तो कांड का खुलासा हो गया. उसने अपने गिरोह के अमियावर गांव के निवासी अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, नगर के यादव टोला निवासी अमित कुमार व एक नाबालिग के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की बात कबूली. इसके बाद अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. अमित की निशानदेही पर पुलिस टीम ने इस कांड में संलिप्त अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, अमित कुमार को अमियावर से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक 17 वर्षीय विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया. इसके बाद टीम ने लूटी गयी बुलेट बाइक, दाउदनगर से लूटी गयी पल्सर बाइक, दोनों कांडों में अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गयी पल्सर बाइक, एक कट्टा और एक कारतूस को बरामद किया. एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में गठित टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं. गौरतलब है कि गिरफ्तार अपराधियों की नासरीगंज थाना कांड संख्या 410/24, 163/25, दाउदनगर थाना कांड संख्या 176/25 में संलिप्तता रही है. वहीं, नासरीगंज थाने की पुलिस थाना क्षेत्र से सात महीनों में 19 अपराधियों को जेल भेज चुकी है. इनके पास से 17 मोबाइल फोन, 12 बाइक व एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया था.

इस वर्ष 11 बाइकों की चोरी की हुई है प्राथमिकी

नासरीगंज थाने में जनवरी 2025 से 11 मई 2025 तक कुल 11 बाइक चोरी व लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 24 जनवरी को अमियावर से बाइक चोरी हुई थी, जिसका कांड संख्या 28/25 है. 11 फरवरी को महदेवा से बाइक चोरी हुई थी, जिसका कांड संख्या 55/25 है. 12 फरवरी को नगर के वार्ड तीन से बाइक चोरी हुई थी, जिसका कांड संख्या 56/25 है. दो मार्च को बरडीहा से बाइक चोरी हुई थी, जिसका कांड संख्या 75/25 है. तीन मार्च को अतिमी से बाइक चोरी हुई थी, जिसका कांड संख्या 80/25 है. अप्रैल महीने में तीन बाइक चोरी हुई था. इनमें तीन अप्रैल को धुस से जिसका कांड संख्या 120/25, वार्ड छह से जिसका कांड संख्या 130/25, वहीं हरिहरगंज वार्ड 11 से जिसका कांड संख्या 154/25 है. मई महीने में भी अब तक तीन बाइक चोरी व लूट की प्राथमिकी दर्ज हुई है. इनमें छह मई को खुटहा से जिसका कांड संख्या 160/25, छह मई को ही रामाडीह और सराव के बीच से, जिसका कांड संख्या 161/25 है. वहीं, नौ मई को पडुरी से बुलेट को अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूटा लिया था, जिसका कांड संख्या 163/25 दर्ज हैं.

अब तक बाइक चोरी व लूट के मामले में 28 हो चुके हैं गिरफ्तार

केस 1

बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल नासरीगंज, कच्छवां और काराकाट थाने के पुलिस अधिकारियों एवं डीआइयू टीम के द्वारा 21 अक्तूबर 2024 को बाइक लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग के सात अपराधियों को लूट के आठ एंड्रॉयड मोबाइल फोन व चोरी व लूट के पांच बाइकों के साथ नासरीगंज-दाउदनगर मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

केस 2.

पुलिस ने चार मई 2025 को अंतर जिला वाहन चोरी व लूट गिरोह सरगना के सात अपराधियों को लूट व चोरी के एक चारपहिया वाहन सहित चार बाइक एवं छह मोबाइल फोन के साथ नासरीगंज- दाउदनगर मोड़ के समीप स्थित बंद पड़ा हुआ शिवगंगा यादव ढाबे से गिरफ्तार किया था. इसमें दो भोजपुर एवं पांच रोहतास जिले के अपराधी शामिल थे.

केस 3

पुलिस अंचल निरीक्षक अमझोर के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल रोहतास, नौहट्टा और चुटिया थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारियों ने नौ मई 2025 को अंतर जिला बाइक चोर गिरोह के नौ अपराधियों को लूट व चोरी के 10 मोबाइल फोन, आठ बाइकों के साथ चौखरा गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. इनमें तीन अन्य नाबालिग बालक को भी निरुद्ध किया गया था. गिरफ्तार अपराधियों में रोहतास व कैमूर के रहने वाले थे.

केस 4

बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल नासरीगंज और कच्छवां थाने के पुलिस अधिकारियों एवं डीआइयू टीम ने 10 मई 2025 को बुलेट बाइक लूट के मामले में पांच अपराधियों को तीन बाइक, तीन मोबाइल फोन, एक कट्टा, एक कारतूस के साथ अमियावर से गिरफ्तार किया. वहीं, इस घटना में एक नाबालिग को भी विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया.

पुलिस ने अब तक इन अपराधियों को किया है गिरफ्तार

नासरीगंज थाना क्षेत्र के दाउदनगर मोड़ से पुलिस ने 21 अक्टूबर 2024 को बाइक लूट व चोरी के मामले में काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी विक्की यादव, कायस्थ बहुआरा निवासी सियारामजी प्रिय, चांदी पट्टी निवासी रोहित कुमार, गोडारी गांव निवासी नीतीश कुमार, देनरी गांव के निवासी दीपक कुमार, दावथ थाना क्षेत्र के डेढ़गांव निवासी चंद्रशेखर कुमार व अमित कुमार को गिरफ्तार किया था. वहीं, चार मई 2025 को नासरीगंज थाना क्षेत्र के नासरीगंज-दाउदनगर मोड़ के समीप बंद पड़ा शिवगंगा यादव ढाबे से भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के भदशेर गांव के नीरज पासवान, इमादपुर निवासी वेंकटेश शर्मा, काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी लव कुमार उर्फ विशाल कुमार, नासरीगंज थाना क्षेत्र के अग्नि गांव निवासी वीरेंद्र राम उर्फ भैया राम, पैगा गांव निवासी करण कुमार, कच्छवां थाना क्षेत्र के पहरमा गांव निवासी चिंटू पासवान उर्फ जटा, सरोज कुमार उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार किया गया था. नौ मई को रोहतास, नौहट्टा और चुटिया थाना क्षेत्र से नौहट्टा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी पवन कुमार, रवि कुमार, श्रीकांत कुमार, अकबरपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार, रसूलपुर गांव निवासी चंदेश्वर शर्मा, शुभम कुमार, कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पाली भेड़िया गांव निवासी सुजीत कुमार, मोहनिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी आदित्य कुमार, चांद थाना क्षेत्र के बरहिया गांव निवासी उमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था. 10 मई को नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर से अमित कुमार, छोटू कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel