24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहतास महिला कॉलेज में विकसित भारत अभियान पर हुई चर्चा

Sasaram news. रोहतास महिला कॉलेज में गुरुवार को विकसित भारत अभियान@2047 और माय भारत पोर्टल की भूमिका को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में एक विशेष चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

एनएसएस और माय भारत पोर्टल की भूमिका पर छात्राओं ने दिखायी सक्रियता फोटो-8- प्रशिक्षण देते शिक्षक. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस रोहतास महिला कॉलेज में गुरुवार को विकसित भारत अभियान@2047 और माय भारत पोर्टल की भूमिका को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में एक विशेष चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर छात्राओं ने न केवल भागीदारी की, बल्कि विषय पर सार्थक संवाद भी किया. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 से जुड़ी योजनाओं पर भी बात चर्चा के केंद्र में था. माई भारत पोर्टल के ज़रिये युवाओं के लिए उपलब्ध स्वयंसेवी कार्य, एक्सपेरिमेंटल लर्निंग, और रोजगार व प्रशिक्षण के अवसर आदि शामिल थे. कार्यक्रम का मकसद छात्राओं को यह समझाना था कि कैसे वे स्वयं को राष्ट्रीय विकास की प्रक्रिया से जोड़ सकती हैं और नई शिक्षा नीति के तहत स्किल डेवलपमेंट व लीडरशिप जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ सकती हैं. कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कुमार गौरव ने कहा कि माय भारत पोर्टल युवाओं को न सिर्फ मौके दे रहा है, बल्कि उन्हें देश के विकास में भागीदार भी बना रहा है. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग व एक्सपेरिमेंटल लर्निंग से छात्राओं में स्वावलंबन, नेतृत्व और सेवाभाव का विकास हो रहा है. कार्यक्रम के अंत में छात्राओं से आग्रह किया गया कि वे माय भारत पोर्टल पर सक्रियता से जुड़ें और वहां चल रही योजनाओं में भाग लेकर खुद को विकसित भारत के निर्माण में एक सशक्त भागीदार बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel