फोटो -5- महिला स्किल को लेकर किशोरियों के साथ बैठक करतीं मुखिया. तिलौथू. स्थानीय प्रखंड के तिलौथू पूर्वी पंचायत सरकार भवन पर मुखिया पुनीता द्विवेदी के नेतृत्व में किशोरियों की बैठक की गयी. यह बैठक किशोरियों के उत्थान व स्किल डेवलपमेंट को लेकर हुई. मुखिया ने 20 किशोरियों को मुख्यमंत्री सहायता भत्ता के बारे में बताया और किशोरियों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन भी जमा किया. वहीं, मुखिया ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोहतास जिले के नोखा प्रखंड कार्यालय में स्किल सेंटर खोला गया है. इससे संपर्क साधा गया है और अपने पंचायत में भी पंचायत सरकार भवन पर इस केंद्र के माध्यम से किशोरियों को स्किल डेवलपमेंट की जानकारी दी जायेगी, ऐसा पूरा प्रयास जारी है. इस स्किल सेंटर के माध्यम से महिलाओं और किशोरियों से संबंधित संपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है