विभिन्न फसलों का बीज अनुदानित दर पर किसानों को कराना है मुहैया प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण आगामी 20 मई से जिले में खरीफ फसल का बीज वितरण कार्य प्रारंभ होगा. इसके लिए विभाग में तैयारी जोरों से चल रही है. इसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी राम कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि खरीफ 2025 (वित्तीय वर्ष 2025-26) अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना, सब मिशन ऑन सीड्स एंड प्लॉटिंग मटेरियल एवं मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के विभिन्न घटक कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न फसलों के बीज अनुदानित दर पर एवं प्रत्यक्षण कार्यक्रम के लिए किसानों को उपलब्ध कराया जाना है. खरीफ योजना 2025 के सफल एवं समय कार्यान्वयन के लिए प्रक्रियावार किसानों से बीज के लिए आवेदन प्राप्त करने से लेकर बीज की उपलब्धता एवं वितरण तक प्रक्रिया की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसानों से ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन प्राप्त करने 25 अप्रैल से 20 जून, तक तिथि निर्धारित की गयी है. जिसमें किसानों से प्राप्त आवेदन पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के स्तर से ऑनलाइन निर्णय पांच मई,जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जिले के लक्ष्य के अनुरूप बीज बीआरबीएन से उठाव के लिए डीलरवार बीज का ऑनलाइन आवंटन 30 अप्रैल, से 15 मई तक, बीज आवंटन के आलोक में वितरक / डीलर से राशि निगम में जमा कराना पांच मई, से 25 मई तक,बीआरबीएन द्वारा वितरक व डीलर को बीज की उपलब्धता पांच मई, से 10 जून तक, बीज वितरण प्रारंभ करने की तिथि 20 मई व बीज वितरण की अंतिम तिथि 30 जून तक निर्धारित की गयी है. जिले के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है