जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक विद्युत प्रमंडल सासाराम के कार्यपालक अभियंता के कार्यों पर प्रभारी मंत्री ने जताया असंतोष प्रतिनिधि, सासाराम नगर. जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में महिला संवाद, डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान व आपका शहर, आपकी बात से संबंधित समीक्षा की गयी. डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को जिला प्रभारी मंत्री जयंत राज की अध्यक्षता में हुई बैठक में 12 दिसंबर 2024 को आयोजित बैठक में दिये गये कार्यों की भी समीक्षा की गयी. अनुपालन प्रतिवेदन की विभागवार समीक्षा में पाया गया कि विद्युत प्रमंडल सासाराम के कार्यपालक अभियंता के अनुपालन प्रतिवेदन पर मंत्री ने असंतोष व्यक्त किया और फिर से उन्हें अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. इस क्रम में सदस्यों ने जिले में खाद की कमी व कालाबाजारी से संबंधित शिकायत की गयी, जिसके संदर्भ में जिला कृषि पदाधिकारी को खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया. इस समीक्षा के क्रम में प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से जिलास्तर पर स्वीकृत सड़कों की सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अध्यक्ष की सहमति से सभी 20 सूत्री के सदस्यों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन उपलब्ध कराया, जिसके निस्तारण के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है