नासरीगंज.
प्रखंड के मेदनीपुर स्थित वीर कुंवर सिंह महिला महाविद्यालय काशी मेदनीपुर के शासी निकाय के लिए शिक्षक प्रतिनिधी का चुनाव प्रभारी प्राचार्य मृत्युंजय प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुआ. इस चुनाव में कॉलेज के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रणधीर कुमार सिंह एक मत से विजयी निर्वाचित हुए. रणधीर कुमार सिंह पांचवीं बार शिक्षक प्रतिनिधी के रूप में निर्वाचित हुए हैं. चुनाव में कुल 15 मत थे, जिसके लिए चुनाव मैदान में दो प्रत्याशी खड़े थे. इसमें एक मतदाता अनुपस्थित था. कुल 14 वोटों में रणधीर कुमार सिंह को सात और कुमार अजय को भी सात मत मिले. दो प्रत्याशी के मत बराबर होने पर प्राचार्य ने अपना मत रणधीर कुमार सिंह के पक्ष में डाला. इस तरह से रणधीर कुमार सिंह ने कुमार अजय को एक मत से पराजित किया. नवनिर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधी प्रोफेसर रणधीर सिंह ने कहा कि विद्यालय में बेहतर शिक्षा माहौल बनाने के लिए शिक्षक व स्कूल प्रशासन मिलकर काम करेंगे. छात्रों की पढ़ाई की जरूरतें पूरी की जायेगी. उन्होंने कहा कि स्कूल के विकास में समाज की काफी भूमिका होती है. समाज के बिना किसी भी संस्था का संचालन संभव नहीं है. स्कूल का काम केवल किताबी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि बच्चे के संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना है. अभिभावकों से निरंतर संवाद होना चाहिए. रणधीर कुमार सिंह निरंतर विगत चार वर्षों से शिक्षक प्रतिनिधी का चुनाव जीत रहे हैं. उन्हें पांचवीं बार चुनाव जीतने पर कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी. उक्त चुनाव में प्रस्तावक की भूमिका में डाॅ गजाधर पांडेय व समर्थक राजवंश सिंह उपस्थित रहे. मौके पर पूर्व प्राचार्य सच्चिदानंद सिंह, कॉलेज के शिक्षक रमाशंकर सिंह, द्वारीक चौबे, अशोक कुमार पाठक, अशोक कुमार सिंह, डॉ आनंद कुमार, डॉ वीरेंद्र शर्मा, गजाधर पांडेय, राजवंश सिंह, संजीव कुमार सिंह, विजेंद्र शर्मा, राजवंश सिंह, अरविंद तिवारी, अशोक कुमार सिंह, डाॅ विजेंद्र शर्मा, सुनीता कुमारी सहित सम्सत शिक्षक व शिक्षकोत्तर कर्मीयों ने बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है