23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण के कारण हर दिन घंटों सड़क जाम से जूझते राहगीर

नगर प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण आये दिन महात्मा गांधी चौक के आसपास राहगीरों को घंटों सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.

कोचस. नगर प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण आये दिन महात्मा गांधी चौक के आसपास राहगीरों को घंटों सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. सड़क जाम होने से चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के बीच स्कूल से घर वापस लौट रहे बच्चों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. महात्मा गांधी चौक के आसपास सड़क किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से शहर में सड़क जाम की समस्या गहराती जा रही है. स्टेट हाइवे की सड़क पर ओवरब्रिज निर्माण होने से दोनों छोर के रास्ते सिंगल लेन हो गये है. मुख्य सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन बढ़ते ही महात्मा गांधी चौक के समीप जाम की भयानक स्थिति बन जाती है. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था नदारद: शहर में सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक व्यवस्था नदारद है. यहां ट्रैफिक नियमों का पालन करने की कोई बाध्यता नहीं है. जब और जहां चाहे अपने वाहन को खड़े कर दुकान से खरीदारी करने लगता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहर से मंगाई गयी ईंट और अवैध बालू लदे वाहन भी पूरे दिन इन सड़कों पर खड़े रहते हैं. सड़क किनारे अवैध तरीके से लगी दुकानों के कारण यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. शहर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं : स्थानीय लोगों की मानें तो अधिकारियों की अदूरदर्शिता व नगर सरकार के उदासीन रवैये के कारण नगर पंचायत के गठन के 11 साल बाद भी शहर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था मुकम्मल नहीं हो सकी है. पार्किंग के अभाव में चालक अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़े करने को विवश हैं. हालांकि, सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े छोटे-बड़े वाहनों से भी जाम की समस्या बनी रहती है. कार्रवाई के नाम पर होती है खानापूर्ति : स्थानीय लोगों का कहना है कि अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने में नगर प्रशासन की कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी जाती है. यहां कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. कार्रवाई के दौरान अधिकारियों का दल चंद समय में सड़क किनारे खड़े ठेले व ऑटो रिक्शा वालों को हटा कर इस अभियान का इतिश्री कर वापस चले जाते हैं. इसके कुछ घंटे बाद ही अतिक्रमणकारी स्थिति को भांप कर फिर सड़क पर काबिज हो जाते हैं. बोले इओ– शहर में जाम की समस्या से निजात के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं. सड़क किनारे जमे फुटपाथी को हटाने के लिए भूमि की तलाश की जा रही है. पूर्व से चयनित स्थानों पर फुटपाथी दुकानदार जाना नहीं चाहते हैं. जल्द ही सड़क किनारे अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. ओमप्रकाश सिंह, नगर इओ कोचस ————- अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने में नगर प्रशासन की कोई दिलचस्पी नहीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel