दो पालियों में हुई परीक्षा, 22 परीक्षार्थी रहे परीक्षा से गायब
21 जून से शुरू होगी प्रथम वर्ष की परीक्षा, 741 होंगे शामिलफोटो -14- परीक्षा देकर लौटते परीक्षार्थी.प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित डीएलएड (फेस-टु-फेस) सत्र 2023-25 की द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा जिले के एकमात्र केंद्र श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया में चल रही है, जो आज गुरुवार को संपन्न हो जायेगी. परीक्षा दो पालियों में चल रही है. गुरुवार को प्रथम पाली में अंग्रेजी का शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक चली. इसमें कुल 707 परीक्षार्थियों में से 696 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि विभिन्न कारणों से 11 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं दूसरी पाली में गणित का शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम 4.15 बजे तक चली. इसमें कुल 688 में से 677 उपस्थित व 11 अनुपस्थित रहे. हालांकि की केंद्र में प्रवेश से पूर्व एडमिट कार्ड, आधार कार्ड की जांच के साथ सघन तलाशी की प्रक्रिया अपनायी गयी. विभाग ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त ली जा रही है. अंतिम दिन 19 जून को प्रथम पाली में हिंदी का शिक्षण शास्त्र विषय की सुबह 9.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा उच्च प्राथमिक स्तर वर्ग छह से आठ किसी एक का शिक्षण शास्त्र विषय पर दोपहर दो बजे से शाम 4.15 बजे तक चलेगी.
21 जून से शुरू होगी प्रथम वर्ष की परीक्षा
बिहार बोर्ड के अनुसार डीएलएड (फेस-टु-फेस) सत्र 2024-26 की प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 जून से प्रारंभ होगी, जिसमें करीब 741 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा भी दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहले दिन समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्या की समझ तथा बचपन और बाल विकास विषय की परीक्षा होगी. 22 जून को प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा व विद्यालय संस्कृति, परिवर्तन एवं शिक्षक विषय, जबकि 24 से 27 जून तक विभिन्न विषयों जैसे भाषा की समझ, गणित शिक्षणशास्त्र, प्रोफिशिएंसी इंग्लिश, समेकित कला शिक्षा, जेंडर व समावेशी शिक्षा, आइसीटी इत्यादि की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है