कोचस. नगर पंचायत के सभाकक्ष में गुरुवार को सामान्य बोर्ड की पहली बैठक संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद शबनम परवीन ने की. बैठक के शुरुआती दौर में नवनिर्वाचित पार्षदों के अलावा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया. इसके बाद बैठक में 15 अगस्त को धूमधाम से झंडोत्तोलन करने और शहर में विकास से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा, नगर भवन कार्यालय का रंग-रोगन व मरम्मत, फर्नीचर की खरीदारी, नगर पंचायत में बंद एलइडी लाइट को बनवाने के अलावा शौचालय और यूरिनल निर्माण को लेकर चर्चा की गयी. इस दौरान मुख्य पार्षद ने सभी वार्ड पार्षदों से उनके वार्ड में होने वाली समस्याओं के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी. हालांकि, इस माॅनसून सत्र में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में होने वाली जलजमाव की समस्या को लेकर सदन में चर्चा नहीं किये जाने पर वार्ड चार के पार्षद चुनमुन पांडेय ने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि अभी एक सप्ताह पूर्व नगर मुख्य पार्षद का निजी आवास जलजमाव से पूरी तरह से घिरा हुआ था. वहीं, नगर की कई गालियां और मुहल्ले के लोग जलजमाव से काफी परेशान हैं. लेकिन, दुर्भाग्य है कि नगर सरकार की पहली बैठक के एजेंडे में न तो जलजमाव की समस्या को रखा गया और ना ही सदन में इसकी चर्चा की गयी. हालांकि,पार्षदों की नाराजगी पर काफी टालमटोल के बाद जलजमाव व पानी निकासी को लेकर सदन में चर्चा करायी गयी. इसके साथ ही उन्होंने सदन में कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी कराने की मांग सदन के समक्ष पेश किया, जिसे मुख्य पार्षद ने खारिज कर दिया. बैठक में उपमुख्य पार्षद पार्षद स्नेहा कुमारी, नगर इओ ओम प्रकाश सिंह, नगर स्वच्छता पदाधिकारी प्रीति आर्या के अलावा अन्य पार्षद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है