22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरफ्तार पिता ने कहा-बेटा शराब लाता है और मैं बेचता हूं

Sasaram news. बहोरनपुर में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज जवाहिर राम ने कहा कि बेटा शराब लेकर आता है और मैं सिर्फ बेचता हूं.

बहोरनपुर में शराब के साथ एक धंधेबाज धराया प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला बहोरनपुर में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज जवाहिर राम ने कहा कि बेटा शराब लेकर आता है और मैं सिर्फ बेचता हूं. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर बहोरनपुर में छापेमारी की गयी. गांव के पंचायत भवन की बगल में एक व्यक्ति प्लास्टिक का बोरा बिछाकर बैठा है. वह पुलिस को आता देखकर बोरा लेकर भागने लगा. उसे जवानों के सहयोग से पकड़ लिया गया. बोरे की तलाशी में प्लास्टिक के पन्नी में पांच-पांच लीटर की शराब बरामद की गयी. कुल 10 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. गिरफ्तार जवाहिर राम ने बताया कि बेटा शिव कुमार शराब लेकर आता है और सिर्फ बेचता हूं. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना कांड संख्या 122/25 में बाप-बेटे पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. बाप को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं, नामजद बेटा फरार है. गौरतलब है कि क्षेत्र में शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. अवैध रूप से शराब के धंधे में परिवार के सदस्य शामिल हैं. महिलाएं शराब बनाती हैं और उसके घर के बच्चे शराब को एक-जगह से दूसरी जगह पहुंचाते हैं. पुरुष शराब बेचने में लगे रहते हैं. शराब के धंधे में पूरा परिवार शामिल रहता है. कुछ जातियों के लोग पहले मेहनत-मजदूरी करके परिवार चलाते थे. अब शराब बनाना और बेचना उनका मुख्य धंधा हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel