25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों में मारपीट में 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के कुंड गांव में दो पक्षों के विवाद में जमकर मारपीट हुयी, जिसमें दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्रतिनिधि दिनारा थाना क्षेत्र के कुंड गांव में दो पक्षों के विवाद में जमकर मारपीट हुयी, जिसमें दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में विवाद गांव में आयोजित यज्ञ के मेला से शुरू हुआ और जो मारपीट में तब्दील हो गयी. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि प्रथम पक्ष के वादी स्व. सुभाष राय के पुत्र नरेंद्र कुमार राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें कहा है कि रात आठ बजे मंदिर की साफ सफाई के बाद वो अपने घर जा रहा था, तभी कुछ लोग झुंड बनाकर घर में घुस गए और उनके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पत्नी और भाभी के साथ भी मारपीट की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में वादी के आवेदन के अनुसार डिंपल सिंह उर्फ दिव्य प्रकाश सिंह, पिता कंचन सिंह, सागर सिंह, पिता संजय सिंह, सुमित और नीशु सिंह पिता रजिंद्र सिंह, राजा सिंह पिता स्व.श्रीभगवान सिंह, लव और अर्जुन सिंह पिता सत्येंद्र सिंह, समेत 10 नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दूसरे पक्ष के दीपू कुमार पिता ब्रजेश सिंह ने प्रिंस राय, सचिन राय पिता बिरेंद्र राय, अभिषेक राय, पिता राजू राय, विकास राय,पिता परमहंस राय, अनुज राय पिता विशुन राय समेत 14 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम पक्ष के कांड संख्या 256/25 व दूसरे पक्ष के 257/25 दर्ज कर मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. दोषी पाए जाने वाले को कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel