नासरीगंज
. धनाव खालसा में पावर सबस्टेशन में पदस्थापित सहायक विद्युत अभियंता राजू कुमार के नेतृत्व में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार शर्मा ने 14 लोगों पर स्थानीय थाना में जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज करायी. कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि धनाव खालसा गांव में 14 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. बाद में सभी के खिलाफ जुर्माना लगाते हुये थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सभी 14 लोगों के पर कुल 4,12,687 रुपए जुर्माना लगाया गया है. कनीय अभियंता पंकज शर्मा ने बताया कि इस छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ राजमुन्नी देवी, नंदजी पंडित, मोती लाला प्रसाद,रविंद्र कुमार सिंह,सोनू कुमार, चितरंजन कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है