26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : पांच गिरफ्तार, आरोपितों के पास से 40 लाख के जेवरात व सामान बरामद

बिक्रमगंज-सासाराम मुख्य मार्ग पर स्थित शिवम् मार्केट में 14 जुलाई की रात मनोज आभूषण में हुई भीषण चोरी का पुलिस ने सफलता पूर्वक खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

बिक्रमगंज. बिक्रमगंज-सासाराम मुख्य मार्ग पर स्थित शिवम् मार्केट में 14 जुलाई की रात मनोज आभूषण में हुई भीषण चोरी का पुलिस ने सफलता पूर्वक खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी गये आभूषणों में से करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक रोहतास द्वारा 18 जुलाई को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चोरों ने मार्केट की तीन दुकानों के ताले और शटर तोड़ कर अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए बिक्रमगंज पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. तकनीकी साक्ष्य, खुफिया सूचना और सतर्कता के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने चोरी में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक आभूषण दुकानदार को भी जेवर खरीदने के आरोप में पकड़ा गया. पकड़े गये आरोपियों में सिंकू पटेल, शिवाजी नगर, बिक्रमगंज, रवि पासवान, गोसाई मोहल्ला, बिक्रमगंज, सेराज खान उर्फ देवा, गुलजार बाग, बिक्रमगंज, मनीष दीक्षित, ग्राम अकोढी, थाना बेलाव, जिला कैमूर और धनजी कुमार, कृष्णा नगर, बिक्रमगंज (चोरी के जेवर खरीदने वाला दुकानदार) शामिल है. पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने चोरी की पूरी योजना और जेवर की बिक्री की प्रक्रिया स्वीकार की है. उनकी निशानदेही पर बिक्रमगंज स्थित एक कमरे से जेवरात, नकद और चोरी में प्रयुक्त औजार बरामद किये गये. बरामद चोरी के सामान = सोने की कान की बाली 09 जोड़ी, सोने की अंगूठी 20 जोड़ी, सोने की चेन 07 जोड़ी, सोने की नथुनी 29 जोड़ी, सोने की लेडिस बाली 09 जोड़ी, चांदी की पायल 09 जोड़ी, चांदी की बिछिया 19 ग्राम, चांदी की हंसूली 20 जोड़ी, टूटा हुआ तिजोरी का ताला और घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी व एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस टीम को मिलेगा सम्मान पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने इस कांड के उद्भेदन पर इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देने की बात कहीं है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अन्य संभावित आरोपितों की तलाश जारी है और गिरोह की पूरी जड़ तक पहुंचने के लिए जांच को विस्तार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रोहतास पुलिस की तत्परता और समर्पण से यह स्पष्ट हो गया है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel