नवनिर्मित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में लगाये जायेंगे सौ पौधे
प्रतिनिधि, डेहरी नगर.
विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थानीय वन विभाग की ओर से गुरुवार को तिलौथू स्थित मां तुतला भवानी धाम परिसर के समीप प्लास्टिक को लेकर जागरूकता अभियान चलायेगा. साथ ही नवनिर्मित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर व सुधा डेयरी में पौधा लगाने का कार्य किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए रेंजर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर मां तुतला भवानी परिसर में सफाई के साथ प्लास्टिक उपयोग नहीं करने व प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी जायेगी. साथ ही नवनिर्मित अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में लगभग एक सौ व सुधा डेयरी परिसर में पौधा लगाने का कार्य किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है