कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने नगर थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध करायी प्राथमिकी
प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय.
शहर के न्यू एरिया मुहल्ले स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय इंदिरा गांधी आश्रम में स्थापित पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व. पं. गिरीश नारायण मिश्र की संगमरमर की प्रतिमा को सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह होते ही लोगों की भीड़ इंदिरा गांधी आश्रम में उमड़ने लगी. प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं व शहर के बुद्धिजीवियों में काफी आक्रोश है. घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी सदर दिलीप कुमार ने घटना की जांच की. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के विरुद्ध नगर थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, नगर थाना के सहायक थानाध्यक्ष सुरेंद्र बैठा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है