प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए 25 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन फोटो-16-काउंटर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करते अभ्यर्थी. प्रतिनिधि, कोचस प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव के लिए शुरू हुए नामांकन में पहले दिन शुक्रवार को बलथरी और रेड़ियां पैक्स के चार अभ्यर्थियों ने अध्यक्ष व 25 अभ्यर्थियों ने प्रबंधकारिणी सदस्यों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसकी जानकारी बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि बलथरी पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए दो व प्रबंधकारिणी सदस्यों के लिए आठ अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, रेड़ियां पैक्स में अध्यक्ष के लिए दो व सदस्यों के लिए 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा भरा. बीडीओ ने बताया कि इसके लिए प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायतवार दो काउंटर बनाये गये हैं, जहां पहले काउंटर पर रेड़ियां पैक्स के अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं. वहीं, दूसरे काउंटर पर बलथरी पैक्स के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किये जा रहे हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. इधर, रेड़ियां पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए रामाश्रय सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल कर प्रखंड कार्यालय परिसर से बाहर निकलते ही समर्थकों ने हर हर महादेव का जयघोष करते हुए फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. स्वागत करने वालों में जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह, मंजू देवी, जयप्रकाश सिंह, मंजू पासवान, रेखा देवी, अनिता देवी, जयश्री देवी, दीनानाथ सिंह, हरिशंकर पांडेय, शरीफ अंसारी, अजय सिंह, राजवंश सिंह सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है