बलथुआ गांव में चलायी जा रही थी नकली सिगरेट की फैक्ट्री, तीन करोड़ की मशीनें व जेनरेटर भी जब्त यूपी के रहनेवाले हैं गिरफ्तार संचालक व सुपरवाइजर, गोदामों में काफी संख्या में मिले सिगरेट भरे कार्टन फोटो-31-सिगरेट गोदाम को सील करती पुलिस. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलथुआ गांव स्थित वृंदावन मार्केट के बेसमेंट से पुलिस ने शुक्रवार की रात करीब 12.30 बजे नकली सिगरेट फैक्ट्री का खुलासा किया है. विभिन्न जगहों पर करीब 15 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये की नकली सिगरेट, एक करोड़ रुपये का कच्चा माल, तीन करोड़ की सिगरेट बनाने वाली मशीनें व एक बड़ा जेनरेटर जब्त किया गया. वहीं, फैक्ट्री संचालक उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के बड़ागांव निवासी कमला प्रसाद मिश्रा के 56 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार मिश्रा व सुपरवाइजर बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव निवासी ललन ओझा के पुत्र गोपाल जी ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी शनिवार को डेहरी स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी रौशन कुमार ने दी. एसपी ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम सूचना मिली कि जीटी रोड के समीप बलथुआ गांव स्थित वृंदावन मार्केट के बेसमेंट में अवैध रूप से बलिया के एक व्यक्ति द्वारा सिगरेट फैक्ट्री चलायी जा रही है. इसमें गोल्ड फ्लैक सहित कई ब्रांडों की नकली सिगरेट बनायी जा रही है. सिगरेट को बाजार में बेचा जा रहा है. इस पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-02 सासाराम के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी. टीम ने वृंदावन मार्केट में चल रही फैक्ट्री में छापेमारी की, तो कच्चा माल व सिगरेट बनाने वाली मशीनें जब्त की गयीं. इसके बाद बेदा सूर्य मंदिर के पश्चिम स्थित राजाराम कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट स्थित गोदाम पर धावा बोला गया, जहां से गोल्ड फ्लैक सहित अन्य ब्रांडों की तीन करोड़ रुपये की नकली सिगरेट, एक करोड़ रुपये का कच्चा माल बरामद किया गया. विशेष टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सासाराम नगर थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष सासाराम मुफस्सिल, थानाध्यक्ष अगरेर, थानाध्यक्ष शिवसागर और जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है