काराकाट थाना क्षेत्र के मंगरा गांव की घटना,
प्रतिनिधि, काराकाट.
थाना क्षेत्र के मंगरा गांव में बुधवार की सुबह दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त गांव के रोहित कुमार 18 वर्ष, पिता सुनील यादव को गोली मार जख्मी कर दिया, जिसका इलाज वाराणसी के अस्पताल में चल रहा है. इधर, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो दोस्तों में से एक को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि सुबह में घटना की जानकारी मिलते ही आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया गया था. एक आरोपी मंगरा गांव के ही रितेश कुमार उर्फ बघवा पिता स्व. योगेंद्र सिंह को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है. रितेश कुमार आपराधिक प्रवृति का है. चौकीदार के साथ मारपीट के मामले में वह जेल से हाल ही में जमानत पर बाहर आया है. उन्होंने बताया कि दूसरा आरोपित फरार है. अभी उसका नाम नहीं बताया जा सकता है. उसकी गिरफ्तारी भी जल्द हो जायेगी. जानकारी के अनुसार तीन दोस्त रोहित, रितेश और एक गांव के ही एक व्यक्ति के दलान में बात कर रहे थे. इसी बीच किसी बात पर वे उलझ पड़े, तो रितेश व उसके एक दोस्त ने मिलकर रोहित पर गोली चला दी, जिससे वह जख्मी हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी क्लिनिक में लगे, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया. बेहतर परिजन उसे वाराणसी लेकर चले गए. वाराणसी में उसे खतरे से बाहर बताया गया है. इधर, सूचना पर पुलिस भी पीछे लगी और रितेश को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है