कोचस.
थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी चौक के समीप से बुधवार की देर रात पुलिस ने गांजा बरामदगी मामले में करीब 13 महीने से फरार चल रहे एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित अवधेश चौहान कंजर गांव का बताया जाता है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महात्मा गांधी चौक के समीप सब्जी मंडी में अवधेश चौहान सब्जी खरीद रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा. थानाध्यक्ष ने बताया कि 12 जून 2024 को पुलिस ने इसके ठिकाने पर छापेमारी कर करीब 7.5 क्विंटल गांजा बरामद किया था. इस मामले में तब से वह फरार चल रहा था.पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है