23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : डेहरी रेलवे स्टेशन से लावारिस हालत में आठ किलो 538 ग्राम गांजा बरामद

आरपीएफ डेहरी व अपराध आसूचना शाखा रेसुब गया जी की संयुक्त टीम ने डेहरी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ऊपरी गामी पुल पर लावारिस हालत में आठ किलोग्राम गांजा बरामद कर जीआरपी डेहरी को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया

इंद्रपुरी/डेहरी. आरपीएफ डेहरी व अपराध आसूचना शाखा रेसुब गया जी की संयुक्त टीम ने डेहरी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ऊपरी गामी पुल पर लावारिस हालत में आठ किलोग्राम गांजा बरामद कर जीआरपी डेहरी को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट डेहरी के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम शनिवार को बताया डेहरी रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों को सुरक्षित पास करवाने के दौरान स्टेशन के पश्चिमी ऊपरी गामी पैदल पुल पर एक लावारिस बैग पड़ा देखा गया. यात्रियों से पूछने पर किसी भी यात्री व आने जाने वाले उस बैग के लिए मालिकाना हक होना नहीं बताया. बैग के अंदर से गांजे का गंध आ रहा था. इससे स्पष्ट था कि बैग के अंदर गांजा है. बैग की तलाशी लेने पर भूरे रंग के टैप में लपेटा हुआ आठ पीस गांजा का बंडल कुल वजन आठ किलो 538 ग्राम बरामद हुआ. मामला मादक पदार्थ का बनता पाकर मौके पर जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. मौके पर समस्त कार्रवाई के बाद जब्त गांजा को राजकीय रेल थाना डेहरी को सहायक उप निरीक्षक जेपी चतुर्वेदी द्वारा दिये गये शिकायत पत्र के साथ अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द किया गया. यहां शिकायत पत्र के आधार पर रेल थाना डेहरी में संबंधित धारा में कांड पंजीकृत किया गया. इस कार्रवाई में सउनि जेपी चतुर्वेदी, प्रआ रामाशंकर सिंह, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, अपराध आसूचना शाखा रेसुब-गया जी के निरीक्षक चंदन कुमार, आरक्षी दीपक कुमार, सीपीडीएस टीम दो गया जी के उप निरीक्षक मुकेश कुमार, प्रआ अमरेंद्र कुमार, आरक्षी राजू कुमार, आरक्षी सुनील कुमार, रेल थाना डेहरी के पीटीसी चंदन कुमार मौजूद रहे. शहर, गांव में युवा नशे की जद में, भविष्य के लिए अशुभ संकेत शहर व आसपास इलाके में गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर, हेरोइन, स्मैक पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो शहर, गांव के भविष्य के लिए एक अशुभ संकेत है. इलाके में एक तरफ नशा अपना पांव पसार रहा है. शहर हो या गांव युवा नशे की जद में आ रहे हैं. वहीं, तस्कर आराम से कायदे कानून को ताख पर रखकर कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से अन्य राज्यों से बस, कार व अन्य वाहनों से गांजा अफीम, ब्राउन शुगर लाकर चोरी छुपे कारोबार कर रहे हैं. उन्हें ना तो पुलिस का भय है. न ही समाज में नशे की फैलती लत से कोई लेना-देना है. लेकिन इन सब के बावजूद भी पुलिस गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. मादक पदार्थ होने के नाते शराब, अफीम पर पूर्ण प्रतिबंध है. इसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. हुई कार्रवाई पर एक नजर –हाल के दिनों में गत नौ जुलाई 2025 को आरपीएफ डेहरी व एनसीबी पटना की टीम ने छापेमारी कर झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर एक किलोग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को पकड़ा था. तस्कर शाहदरा दिल्ली का रहने वाला था. ट्रेन से अफीम ले जा रहा था. — 27 जून को आरपीएफ व जीआरपी डेहरी ने डेहरी रेलवे स्टेशन से छह किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को पकड़ा था. तस्कर पटना जिला का रहने वाला था. ओड़िशा से गांजा लाकर पटना ले जा रहा था. — 20 मार्च 2025 को आरपीएफ व जीआरपी डेहरी ने रेलवे स्टेशन से पांच करोड रुपये की 77 किलोग्राम अफीम के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था. ये चारों तस्कर गया व छपरा जिले के रहने वाले थे. गया जिला के शेरघाटी से डेहरी पहुंचे थे. गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन से अफीम की खेप चंडीगढ़ के अंबाला ले जाने के फिराक में थे. –29 जनवरी 2024 को आरपीएफ, सीपीडीएस गया व सीआइबी गया की संयुक्त टीम ने डेहरी रेलवे स्टेशन से 2.90 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. दोनों तस्कर झारखंड के रहने वाले थे. — मादक पदार्थ के खिलाफ रोहतास पुलिस लगातार अभियान चलाकर बीते छह फरवरी 2025 को इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सोनटीले पर हुई अफीम की खेती को नष्ट किया था. बीते चार अप्रैल 2025 को इंद्रपुरी बराज के पास से 35 किलोग्राम गांजा के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर दो कार को जब्त किया था. गिरफ्तार धंधेबाज में यूपी व बिहार के रहने वाले थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel