गया. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक के 430 छात्र-छात्राओं और 26 शिक्षकों ने श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस यात्रा में कक्षा छह से नौ के सभी छात्र छात्राएं व 11 वीं वाणिज्य के छात्रा छात्राओं ने भाग लिया. इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान और तकनीकी के प्रति रुचि और समझ को बढ़ावा देना था. विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न आकर्षक पहलुओं का अनुभव किया. छात्रों ने खगोलीय पिंडों, अंतरिक्ष यात्रा और ब्रह्मांड के रहस्यों की रोमांचक यात्रा का आनंद लिया. नये बने मनुष्य के विकास के क्रम को दिखाने वाली दीर्घा में बच्चों को मानव का क्रमिक विकास समझने में सहायता मिली. छात्रों को विज्ञान की दुनिया में गहराई से झांकने की प्रेरणा मिली. शिक्षकों ने इस दौरे की सराहना करते हुए इसे कक्षा शिक्षण और वास्तविक जीवन के अनुभवों के बीच एक सेतु बताया. प्राचार्य श्री गुप्ता ने श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र को छात्रों की मेज़बानी के लिए धन्यवाद दिया और इस तरह के शैक्षणिक दौरों को युवा मस्तिष्क को पोषित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है