नदी में हाथ धोने गयी थी बच्ची, पैर फिसलने से गिरी
प्रतिनिधि,
अमझोर.
अमझोर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा घाट के नजदीक एक तीन वर्षीय बच्ची के डूब जाने की सूचना प्राप्त हुई है. इस घटना की खबर मिलते ही बच्ची के परिजनों में हाहाकार मच गया तथा बिशुनपुरा निवासी दया पासवान की तीन वर्षीय बच्ची को स्थानीय लोगों ने काफी खोजा, किंतु पता नहीं चल सका. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाट के निकट बच्चे ताड़ का खाजा खा रहे थे. इसी क्रम में दया पासवान की तीन वर्षीय बच्ची विद्या कुमारी हाथ धोने गयी और पैर फिसलने से नदी में गिर गयी. अधिक पानी होने के कारण बच्ची तुरंत पानी में डूब गयी. हालांकि, स्थानीय लोगों ने शोर मचाया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तैराकों की मदद से बच्ची को ढूंढ़ने का प्रयास किया, किंतु कुछ पता नहीं चल पाया. बच्ची की तलाश अभी जारी है. मौके पर अम्झोर थाने की अपर थाना अध्यक्ष पूनम कुमारी और एएसआइ प्रवीण कुमार मौजूद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है