21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दादा की हत्या में पोता गिरफ्तार

बीएमपी से रिटायर्ड वृद्ध की जनवरी 2024 में हुई थी हत्या

बीएमपी से रिटायर्ड वृद्ध की हत्या जनवरी 2024 में हुई थी हत्या

हत्या के बाद से आरोपित पिता-पुत्र चल रहे थे फरार

भोजपुर के आरा से पुलिस ने मुख्य आरोपित को दबोचा, पिता अरुण पांडेय फरार

प्रतिनिधि,

काराकाट.

जमुवां टोला गांव में सोमवार की रात बीएमपी से रिटायर्ड 80 वर्षीय वृद्ध अंबिका पांडेय हत्याकांड में छह घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या स्थल दालान के मालिक अरुण पांडेय के बेटे विकेश पांडेय को भोजपुर जिले के आरा गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अरुण पांडेय फरार हो गया है. उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित विकेश पांडेय ने जनवरी 2024 में अपने ही दादा हृदयानंद पांडेय की हत्या कर दी थी. उक्त हत्याकांड का स्थल भी अरुण पांडेय का दालान था. बिक्रमगंज एडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की गयी है. वह मनगढ़ंत कहानी बना पुलिस को उलझाने में माहिर है. लेकिन, उसकी क्राइम हिस्ट्री को देखते हुए और कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.

हथियार की तलाश में जुटी पुलिस

क्राइम फाइल के अनुसार, अरुण पांडेय के दालान में सोमवार की रात जमकर नशेबाजी हुई थी. उसी दरम्यान वृद्ध अंबिका पांडेय से कुछ विवाद हुआ था. इसी विवाद में वृद्ध की धारदार हथियार से सिर पर जबर्दस्त वार कर हत्या करने की संभावना व्यक्त की जा रही है. पुलिस हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार की तलाश कर रही है. आरोपित बाप-बेटे दोनों नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं. दोनों पर नशे के कारोबार में संलिप्तता के कारण कई कांड भी दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel