आरोपित पति के घर से कट्टा व कारतूस बरामद बेटी ने पिता के खिलाफ करायी प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, दिनारा.
नटवार थाना क्षेत्र के बलिया गांव में एक अधेड़ महिला की मौत जहर खाने से हो गयी. महिला को जहर पति के द्वारा देने की बात सामने आयी है. मृतका बलिया निवासी बिनोद राय की लगभग 45 वर्षीय पत्नी किरण देवी बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी दोनों में विवाद बताया जा रहा है. घटना घटित होने के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने नटवार थाना को दी. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. नटवार थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के क्रम में आरोपित के घर से एक कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया है. घटना के संबंध में मृतका की पुत्री रिया सिंह के आवेदन पर पिता के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में वादी ने अपने पिता पर अपनी मां को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में वादी का कहना है कि बहुत दिनों पहले से माता-पिता दोनों में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है