डेहरी नगर.
भैंसहा पंचायत के सुजानपुर गांव में गुरुवार को आत्मा की ओर से किसान चौपाल आयोजित हुई. इसमें किसानों को प्राकृतिक व जैविक खेती के गुरु सिखाये गये. प्रखंड आत्मा के तकनीकी प्रबंधक अजय शंकर तिवारी ने किसानों को जैविक व प्राकृतिक विधि से खेती के बारे में बताया. किसानों को कृषि विभाग की ओर से चल रही फार्मर आइडी व आत्मा की ओर चल रहीं योजनाओं पर प्रकाश डाला. कृषि समन्वयक सुनील कुमार सिंह ने करीब बीज वितरण व यांत्रीकरण के बारे में जानकारी दी. किसान चौपाल के दौरान पंच राजेंद्र सिंह, वार्ड सदस्य अभिषेक कुमार, रामजी सिंह, रामकृत सिंह, हरि नारायण सिंह, बबन सिंह, किसान सलाहकार संजीव शरण आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है