मॉकड्रिल के जरिये बताया गया आपदा प्रबंधन का व्यावहारिक तरीका फोटो-21 – कार्यशाला में शामिल एनसीसी कैडेट व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस भारत सरकार के निर्देश पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार की एनसीसी इकाई द्वारा युद्धकालीन सावधानियों और मॉक ड्रिल पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अगुवाई इकाई प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ मयंक कुमार राय ने की. मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे एनसीसी 42 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेन्द्र सिंह मलिक ने छात्रों को युद्ध जैसी आपात स्थितियों में सतर्क रहने की बारीकियां बतायीं. उन्होंने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, अफवाहों से बचाव, शारीरिक-मानसिक संतुलन और सामुदायिक सहयोग जैसे अहम पहलुओं पर जानकारी दी. लेफ्टिनेंट डॉ मयंक कुमार राय ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण युवाओं में अनुशासन और देशभक्ति के साथ-साथ आपदा प्रबंधन की व्यावहारिक क्षमता भी विकसित करते हैं. कार्यक्रम में एक मॉक ड्रिल भी कराई गई. इसमें छात्रों को आपात बैग तैयार रखने, सुरक्षित स्थानों की पहचान, प्राथमिक उपचार और वैकल्पिक संचार माध्यमों के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. छात्रों को संकट की घड़ी में संयम रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गयी. इस अवसर पर एनसीसी प्रशिक्षक रौशन सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर पुरुषोत्तम, अंडर ऑफिसर सुमंत सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स व अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है