प्रतिनिधि चेनारी शहर में शुक्रवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. चिलचिलाती धूप और 16 किमी की रफ्तार से चली गरम हवाओं के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शुक्रवार को तो हालत यह थी कि दिन के छह घंटे पारा 43 डिग्री से अधिक रहा, तो इसमें भी दो घंटे 44 डिग्री पर स्थिर रहा. दरअसल, यह इस सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है. अब तक पारा 40 से ऊपर तो चढ़ा था, लेकिन, पहली बार इसने 42 का स्तर छू लिया है. हालांकि रात के तापमान में मामूली गिरावट भी दर्ज की गयी है.इसके पूर्व 10 जून को शहर का पारा 43 डिग्री के पार गया था. शुक्रवार को दक्षिण पूरब से आ रही गर्म हवाओं और प्रचंड धूप के चलते दिन का तापमान बढ़ा रहा. शुक्रवार सुबह से दोपहर होते होते लू और गर्म थपेड़ों की मार बढ़ती गयी. इसका असर सड़कों व मोहल्लों में भी देखने को मिला, जहां शुक्रवार को शाम 5:30 बजे तक सड़क व गलियों में सन्नाटा पसरा रहा
तेज धूप से राह चलना हो गया
मुश्किल
शुक्रवार को आलम यह रहा कि सुबह सात बजे ही धूप गर्मी बरसाने लगी और गर्म हवाओं के थपेड़े सितम ढाने लगे, तीखी धूप ने लोगों को झुलसाया, तो रही सही कसर 16 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चले गर्म हवा के थपेड़ों ने पूरी कर दी. तेज धूप के कारण शहर में तो राह चलना दुश्वार हो गया. लोगों के हलक सूखने लगे. गर्मी के चलते दिन में घरों और दफ्तरों में कूलर व एसी फुल पर चलते रहे. लोग पूरा शरीर ढक कर बाहर निकले या फिर छाता उनके हाथों में दिखा. प्रचंड धूप ने पसीना बहाने में में कोई कसर नहीं छोड़ी.
चिकित्सक ने दी धूप से बचने की सलाह
इधर, चिकित्सक भी सलाह दे रहे हैं कि धूप में जाने से बचें, लेकिन मजबूरी में लोगों को काम पर जाना पड़ता है. गर्मी बढ़ने से शहर के विभिन्न बाजारों में घूमने वाले लोग लस्सी, कोल्ड ड्रिंक्स, गन्ने का रस, फलों के जूस, नारियल पानी, सत्तू ड्रिंक समेत अन्य पेय पदार्थों का सेवन करते दिखायी पड़े. इधर, गर्मी और गर्म हवाओं के चलते सरकारी कार्यालयों में भी गुरुवार को लोग कम पहुंचे. शुक्रवार को तन झुलसाने वाली सूरज की गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर दिया. भीषण गर्मी के चलते दोपहर में अधिकतर लोग घरों में कूलर और एसी का शरण लेने पर विवश हो गये हैं. इस दौरान सड़कों व बाजारों में लगभग सन्नाटा ही छाया रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है