सासाराम ग्रामीण.
जिले में इन दिनों एक के बाद एक अगलगी की घटनाएं हो रही हैं. इससे लोगों को जान-माल को काफी क्षति पहुंच रही हैं. इसी दौरान दरीगांव थाना क्षेत्र के कुसुढ़ी गांव में बुधवार की शाम सुनील कुमार सिंह के पशु शेड में आग लगी गयी. इससे पशु शेड में बांधी गयीं छह गायों की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं, सात गयें झुलस कर जख्मी हो गयीं. पीड़ित ने बताया कि आग लगने से पशु का चारा सहित करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. लोगों के अनुसार, बुधवार की दोपहर शिवसागर प्रखंड के पताढ़ी गांव के बधार में गेहूं के डंठल में आग लगी थी. उसी दौरान पछुआ हवा से आग की लपटें बढ़ते हुए कुसुढ़ी गांव के तरफ पहुंच गयीं. आग की लपटे इतनी तेज थी कि पशु शेड तक पहुंच गयीं. आग की लपटें इतनी तेजी से बढ़ रही थी कि आग पर काबू पाना भी मुश्किल था. जब पशु शेड से धुआं उठते देखा, तो पशु शेड की ओर ग्रामीण दौड़ पड़े. जब तक लोग गायों को पशु शेड से हटाते, तब तक छह गायों को आग से झुलस कर मौत हो चुकी थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पानी के इंतजाम से आग पर थोड़ा काबू पाया. इसके बाद करीब सात झुलसी हुईं गायों को बाहर निकाला गया. इस घटना में एक लाख से भी ज्यादा की क्षति हुई हैं. घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दी गयी. सीओ सुधीर कुमार ओमकारा ने बताया कि घटनास्थल की जांच की जा रही है. सीओ ने बताया कि आग से हुई क्षति का जांच रिपोर्ट समर्पित किये जाने के बाद आपदा योजना के तहत मिलने वाले लाभ दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है