सासाराम ऑफिस. शेरशाह कॉलेज के सरदार पटेल सेमिनार हॉल में गुरुवार को उद्घाटन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रूसा कोष से बीएसआइडीसी द्वारा नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) प्रो डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने किया. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष सह कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कॉलेज के इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि शेरशाह कॉलेज की स्थापना 1975 में हुई थी. 1985 में यह कॉलेज मगध विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई बन गया था. इसके बाद जब 1992 में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना हुई. इसके बाद हय कॉलेज वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा का अंगीभूत इकाई बन गया. उन्होंने कॉलेज कॉलेज की प्रगति सहित कॉलेज में बने नवनिर्मित भवन की आवश्यकता पर रोशनी डाली. साथ ही शेरशाह कॉलेज में शिक्षकों की कमी की बात करते हुए वीसी आरा से शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग की. अपने संबोधन में कुलपति प्रो डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षकों की कमी की सूचना व मांग विभिन्न माध्यमों से मिल रही है. इस पर विवि द्वारा जल्द ही निर्णय ले लिया जायेगा और शेरशाह कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में शिक्षकों की हो रही कमियों को दूर कर दिया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने अन्य विषयों पर अपने विचार प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन बर्सर डॉ मुस्तफा नवाज ने किया. मौके पर एसपी जैन कॉलेज के प्राचार्य प्रो नवीन कुमार, जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार ओझा, रोहतास महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ सुधीर कुमार सिंह, महिला कॉलेज डालमियानगर के प्राचार्य प्रो डॉ दिग्विजय सिंह, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ लालबाबू सिंह, सिनेट सदस्य डॉ संतोष तिवारी, शेरशाह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ बेचू प्रसाद, डॉ नागेंद्र कुमार, डॉ सुभाष चंद्र सिंह, डॉ करूणादित्य सिंह, डॉ राकेश कुमार, डॉ शिव विवेक, सूरज तिवारी, सतीश चंद्रा, राजू रंजन सिन्हा, अनुपम कुमार सिंह, शिवाकांत, कमल कुमार, मनीष कुमार, अनमोल पुष्कर, धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ह्दयानंद, कुंदन कुमार, अभिषेक रंजन, संजीत कुमार, शनि, अविनाश रंजन, वरुण सुलोचन, गिरिजा, महेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है