22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : चेनारी में जीविका ग्राम संगठन भवन का डीएम ने किया उद्घाटन

गुरुवार को रोहतास जिला प्रशासन की ओर से महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और ठोस पहल की गयी.

सासाराम ऑफिस. गुरुवार को रोहतास जिला प्रशासन की ओर से महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और ठोस पहल की गयी. चेनारी प्रखंड की उगहनी पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत जीविका ग्राम संगठन भवन का उद्घाटन जिलाधिकारी उदिता सिंह ने किया. उद्घाटन के दौरान डीएम ने कहा कि यह भवन केवल ईंट-पत्थर की संरचना नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की बुनियाद है. इससे नारी शक्ति को दिशा और पहचान दोनों मिलेगी. यह सिर्फ भवन नहीं, बदलाव की बुनियाद है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि विभागीय निर्देश के अनुसार, जिले के प्रत्येक प्रखंड में कम-से-कम दो जीविका ग्राम संगठन भवनों का निर्माण मनरेगा योजना से कराया जायेगा, ताकि महिला समूहों को संगठनात्मक मजबूती और स्थायी मंच मिल सके. यह पहल जिले में महिला नेतृत्व, सामूहिक जागरूकता व ग्रामीण विकास को एक नया आयाम देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय ने कहा कि कुल 16 लाख 25 हजार रुपये की लागत से तैयार यह भवन न सिर्फ महिला स्वयं सहायता समूहों को एकजुट करेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक विकास और सामाजिक परिवर्तन की नयी इबारत भी लिखेगा. यह भवन महिला स्वयं सहायता समूहों की नियमित बैठकों, प्रशिक्षण सत्रों, कार्यशालाओं व सामूहिक निर्णय प्रक्रिया का केंद्र बनेगा. यहां महिलाएं अपने संगठनात्मक कार्यों का प्रबंधन करेंगी और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगी. ग्रामीण महिलाओं के सामूहिक व्यवसायों जैसे कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प आदि को संगठित करने में यह भवन मदद करेगा. यह केंद्र न केवल आर्थिक बल्कि सामाजिक स्तर पर भी महिलाओं को आगे लाने का माध्यम बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel